समाधान – Solution

दोस्तों…. क्या आपने कोई व्यक्ति देखा है, या आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिले हैं, जिसकी जिंदगी शतप्रतिशत सही हो, जिसकी जिंदगी में कोई समस्या ही ना हो।

“मुझे तो आज तक ऐसा कोई नहीं मिला”।

किसी को पैसे की समस्या है,किसी को सेहत की, किसी के रिश्ते ठीक नहीं हैं। और कभी-कभी कई लोग ऐसे मिलते है, जिन्हें देखने से लगता है क़ि इनकी जीवन में सब ठीक है.. मगर फिर भी उनका चेहरा बुझा-बुझा सा रहता है।

दोस्तों … जब कोई समस्या आती है, तो हम सोचना शुरू कर देते हैं कि ये समस्या आई क्यों ? मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है. जो हुआ वो ना होता, ऐसा होता, तो ऐसा हो जाता, पता नहीं कितने सवाल हमारे दिमाग में आते जाते है।और हम समस्या के बारे में इतना सोचते हैं कि हल की तरफ से हमारा ध्यान हट जाता है।

कभी-कभी ऑफिस में या घर में समस्याओं का हल निकालने के लिए सब साथ बैठते है, तब भी समस्याओं की ही चर्चा कर रहे होते हैं। धीरे-धीरे एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर देते हैं।

घरों में अक्सर ऐसा होता है, सब एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने लगते हैं। एक दूसरे की गलतियाँ बताने लगते हैं। और कहीं ना कहीं एक दूसरे को सुधारना आरंभ कर देते हैं।जबकि, अगर हम समस्या के बारे में ना सोचें। अपने दिमाग को स्थिर रखकर हल के बारे में सोचें, तो हल मिल जायेगा। दुनिया में ऐसी कोई समस्या ही नहीं, जिसका हल ना हो। अगर सिर्फ एक व्यक्ति भी ऐसा सोचे जो हुआ सो हुआ अब आगे क्या।

अगर आप पिछली सारी बातों कोभूलकर अपना मन शांत करने में कामयाब हो जाते हैं, तो आपको पता नहीं उस समस्या से निकलने के कितने सारे रास्ते नजर आने लगेंगे। समस्याएं तो आयेंगी, फिर जायेंगी। फिर से आयेंगी, फिर से जायेंगी और यही जिन्दगी है।

लेकिन आपको अन्दर से मजबूत रहना है। ये सब जो भी बाहर हो रहा है, उसका आपके मन पर असर नहीं होना चाहिए।जितनी ज्यादा समस्या का आपने सामना कर लिया , और उसका हल आपने निकाल लिया। उतनी ही ज्यादा जिंदगी आपके लिए सरल होती चली जायेगी। जैसे गणित में आप जितना ज्यादा हल करते हैं, गणित उतना ही ज्यादा सरल विषय बन जाता है। और अगर आपको गणित के एक ही प्रश्न से डर लग गया तो सबसे ज्यादा कठिन विषय बन जाता है।

अगर आप एक ही समस्या को लेकर बैठे रहे, और उसका जिम्मेदार किसी और को ठहराकर हल नहीं निकाला। तब जैसे ही दूसरी समस्या आयेगी आपके
अन्दर उसको सामना करने की हिम्मत नहीं होगी। तब आप धीरे-धीरे टूटते चले जाओगे।ये दुनिया सिर्फ उन्ही की है जिन्होंने पिछला सब को छोड़कर वर्तमान के बारे में सोचा है। उनका भविष्य अपने आप उज्ज्वल हो जाता है।

तो दोस्तों आज से और अभी से अपनी सारी समस्या की जिम्मेदारी खुद लें। और जैसे ही कोई समस्या आये, सबसे पहले ये सोचें की उसे हल कैसे करूँ। सफलता की तरफ बढ़ने का रास्ता यही है, जिस पर छोटे- छोटे पत्थरों से घबराकर हम रुक जाते हैं।

ये जिन्दगी एक प्रश्नपत्र है जिसे आपको हल
करते जाना है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top